नामांकन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे और संजय गोंड :-
सोनभद्र । जिले की चारों विधानसभा सीट के लिए बुधवार को नामांकन किए गए। इनमें भाजपा और अपना दल के चार सपा- कांग्रेसके चार बसपा के तीन जबकि अन्य 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।नामांकन में तीन विधायक एक पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक भीशामिल रहे। राजमार्ग से कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर लगे प्रथम बैरियरपर रोके जाने से उम्मीदवारों के समर्थक और पुलिस कर्मियों में कहासुनीहोती रही। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी पीके उपाध्याय और एसपीलल्लन सिंह ने बैरियर आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षक भीनामांकन केंद्र में डटे रहे। कलेक्ट्रेट के बाहर राजमार्ग पर समर्थकों काजमावड़ा रहा।
No comments:
Post a Comment